राष्ट्रीय

Delhi: पीएम मोदी के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज, कांग्रेस ने ऐसे कसा तंज

Delhi: पीएम मोदी के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज, कांग्रेस ने ऐसे कसा तंज

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर्स को लेकर दिल्ली पुलिस में कम से कम 100 मामले भी दर्ज किए हैं। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में दीवारों और खंभों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टर्स पे लिखे हैं ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’। इस मामले को लेकर प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुए हैं। खबर के मुताबिक के कुछ पोस्टर को हटाए गए हैं। वहीं कुछ पोस्टर सीज किए गए हैं। साथ ही साथ इस मामले में कई गिरफ्तारी भी हुई है। एक खुलासे के मुताबिक दिल्ली में ऐसे 50000 पोस्टर्स लगाने की योजना थी। दिल्ली पुलिस ने लगभग दो हजार के करीब पोस्टर्स सड़क के किनारे लगे दीवारों से उतारे हैं।

इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ ये आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। पोस्टर लगाने की वजह से कई लोग गिरफ्तार हैं। कृपया ऐसे पोस्टर न लगाएं। जनहित में जारी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। इस पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 एफआईआर कर दी? पीएम मोदी, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर! क्यों? अधिकारियों के मुताबिक, आईपी एस्टेट में एक वैन से उस समय इतनी ही संख्या में पोस्टर जब्त किए गए थे, जब वह डीडीयू मार्ग पर आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय से निकल रही थी।

विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस ने अब तक 114 मामले दर्ज किए हैं और इन छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जब वे विभिन्न इलाकों में आप के कार्यालयों में पोस्टर पहुंचा रहे थे। पाठक ने कहा कि ई-पोस्टरों पर 35 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि अन्य 79 पैम्फलेट और विभिन्न प्रिंटिंग प्रेसों द्वारा प्रसारित पोस्टरों पर दर्ज किए गए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!