राष्ट्रीय

लद्दाख गतिरोध के बीच पूर्वी सेक्टर में चीनी खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार, दी जा रही खास ट्रेनिंग, जानें क्या है आगे का प्लान

लद्दाख गतिरोध के बीच पूर्वी सेक्टर में चीनी खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार, दी जा रही खास ट्रेनिंग, जानें क्या है आगे का प्लान


पूर्वी लद्दाख में चल रहे टेंशन के बीच भारत अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी को लेकर भी चौकन्ना हो गया है। यहां भारतीय सेना ने सुरक्षा संबंधी किसी भी चुनौती से निपटने के लिए आपात योजना तैयार कर ली है। भारतीय सेना ने नए हथियारों और प्रणालियों को शामिल किया है और चीन के साथ सीमा पर चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए क्षमता निर्माण में वृद्धि की है। इसके साथ ही सेना इस क्षेत्र में अपने जवानों का पुनर्सतुलव स्थापित कर रही है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ दो साल से अधिक समय से चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच सेना अपनी समग्र युद्ध तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए उपाय कर रही है।

इसे भी पढ़ें: चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप जिसमें हुई 21 लोगों की मौत
भारतीय सेना ने ये कदम पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ पिछले दो वर्षों से चले आ रहे सैन्य गतिरोध को देखते हुए उठाया है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि लगातार ट्रेनिंग होते रहने से सैनिक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने कहा कि सड़कों, पुलों और गोला-बारूद डिपो के निर्माण से लेकर अपने निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने तक सेना एलएसी के पास पूर्वोत्तर के आरएएलपी क्षेत्र (शेष अरुणाचल प्रदेश) में सैनिकों को तुरंत लामबंद करपने के लिए सैन्य बुनियादी ढांचे विकसति करने में गति ला रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!