ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

तालिबान लड़ाकों से पस्त अफगानिस्तान ने तालिबान को दिया सत्ता में भागीदारी का ऑफर

तालिबान लड़ाकों से पस्त अफगानिस्तान ने तालिबान को दिया सत्ता में भागीदारी का ऑफर

तालिबान लड़ाकों से पस्त अफगानिस्तान ने तालिबान को दिया सत्ता में भागीदारी का ऑफर

अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है। तालिबान अफगानिस्तान की हालत दिन पर दिन बिगाड़ता जा रहा है। वहीं अफगानिस्तान सरकार की सिर्फ एक कोशिश है कि किसी तरह से तालिबान को रोक लिया जाए। इसी को लेकर अफगान सरकार ने एक बड़ा कदम भी उठाया है। अफगानिस्तान सरकार ने तालिबान को सत्ता में बंटवारे का ऑफर दिया है। हालांकि अपने इस ऑफर के बदले में अफगानिस्तान सरकार ने कड़ी शर्त भी रखी है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अफगानिस्तान सरकार की तरफ से वार्ताकारों ने युद्धग्रस्त देश में लड़ाई को खत्म करने के एवज में उसे सत्ता में भागीदारी का प्रस्ताव दिया है।

अशरफ गनी सरकार ने अपने नए शांति प्रस्ताव में तालिबान से साफ कहा है कि उसे सत्ता में हिस्सा तभी मिलेगा। जब वो देश के शहरों पर हमले करना बंद कर देगा। हालांकि इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि तालिबान अफगानिस्तान के इस प्रस्ताव को अपनाएगा। वो भी तब जब उसके लड़ाके एक के बाद एक इलाकों पर कब्जा किए जा रहे हैं।

10वें प्रांत पर किया कब्जा

अफगान सरकार ने ये प्रस्ताव ऐसे वक्त में दिया है जब तालिबान ने उसके 10वें प्रांत गजनी पर भी कब्जा कर लिया है। गजनी काबुल से 130 किलोमीटर की दूरी पर है। वहां तालिबान के आतंकियों ने इस्लामिक निशान वाले श्वेत झंडे फहराए हैं। शहर के बाहरी इलाके में अभी भी तालिबानी सेना और अफगानी सैनिकों के बीच लड़ाई चल रही है।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!