राष्ट्रीय

आप सांसद संजय सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

आप सांसद संजय सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा


नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अग्निपथ सेना भर्ती योजना को ‘‘तत्काल’’ वापस लेने का आग्रह किया। सिंह ने दावा किया कि यदि इस योजना को लागू किया गया तो देश को एक ‘‘भयानक स्थिति’’ से गुजरना होगा। सिंह ने योजना की कई खामियां गिनाते हुए पत्र में कहा कि इसके क्रियान्वयन से सेना का मूलभूत ढांचा और उसकी क्षमता ‘‘बर्बाद’’ हो जाएगी क्योंकि योजना के तहत सैनिकों की भर्ती के बाद उन्हें महज छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा उपचुनाव: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी
सांसद ने कहा कि योजना के तहत भर्ती किये जाने वालों को अल्पकालिक अवधि के लिए सेना में लिया जाएगा और बाद में उन्हें पेंशन भी नहीं मिलेगी तथा सेना में चार वर्ष के बाद निकलने वाले युवा नौकरी नहीं मिलने से निराश होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा राष्ट्रविरोधी और आपराधिक तत्व बन कर देश और समाज के विरुद्ध काम कर सकते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!