करोड़ों रुपयों में है इस भिखारी की नेटवर्थ, ये है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, मुंबई में मांगता है भीख
करोड़ों रुपयों में है इस भिखारी की नेटवर्थ, ये है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, मुंबई में मांगता है भीख

भिखारी आमतौर पर गरीब माने जाते हैं, जिन्हें जीवन गुजर बसर करने के लिए भीख मांगनी पड़ती है। लेकिन अगर किसी करोड़पति भिखारी के बारे में आपको बताया जाए, जिसकी नेटवर्थ हजारों करोड़ों रुपये की है तो शायद आम जनता को इस बात पर यकीन ना हो। मगर असल में एक ऐसा भिखारी है जिसकी नेटवर्थ नौ सौ हजार डॉलर की है, जो दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है।
इस व्यक्ति ने भिखारी जैसे पेशे को भी आकर्षक व्यवसाय में तब्दिल कर दिया। बता दें कि इस व्यक्ति का नाम भरत जैन है, जो मुंबई के कई इलाकों में भीख मांगते हुए दिखता है। आंकड़ों की मानें तो ये दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है। गौरतलब है कि भारत में लाखों की संख्या में भिखारी मौजूद है, मगर इनमें से एक भिखारी ऐसा है जिसने सिर्फ भीख मांग मांग कर कई आम आदमियों की संपत्ति से कई गुणा अधिक संपत्ति अर्जित कर ली है।
जानकारी के मुताबिक भरत जैन ने मूल रूप से भीख मांगते हुए अपने परिवार का पालन पोषण किया है। परिवार में पिता, भाई, पत्नी और उनके दो बेटे शामिल है। उन्होंने सिर्फ भीख मांग कर ही परिवार को पाला और बड़ी संपत्ति भी अर्जित की है।
भरत के पास है इतनी संपत्ति
एक रिपोर्ट के मुताबिक भरत जैन के पास लगभग 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो उन्होंने भीख मांग कर अर्जित की है। उनकी मासिक इनकम लगभग 60 हजार से 75 हजार रुपये के बीच है। भरत जैन क वर्षों से मुंबई के बड़े और नामचीन इलाकों में भीख मांग रहे है, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन एंड आज़ाद मैदान शामिल है। हजारों रुपये की इस आमदनी की बदौलत भरत के पास मुंबई में एक 1.2 करोड़ रुपये का फ्लैट भी है। थाणे इलाके में उनकी दो दुकाने भी हैं, जिनसे हर महीने 30 हजार रुपये से अधिक का किराया आता है।
कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े बच्चे
जैन अपने परिवार के साथ परेल इलाके में डूप्लेक्स अपार्टमेंट में रहते है। उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते है। बचपन के दौरान भरत जैन को खुद भी कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिस कारण वो शिक्षा हासिल नहीं कर सके। एक तरफ जहां भरत दुनिया के सबसे अमीर भिखारी है। इसके बाद भी वो रोज भीख मांगने जरुर जाते है। भीख मांगना उन्होंने नहीं छोड़ा है। जानकारी के मुताबिक 10 से 12 घंटों तक भीख मांगने पर उन्हों रोज 2000 रुपये से अधिक की कमाई हो जाती है। परिवार के अन्य लोग स्टेशनरी का काम करते है।
.