योगी है तो यकीन है नारा फिर हुआ सार्थक, Atiq Ahmed के कब्जे से जमीनें छुड़ाकर CM Yogi ने गरीबों के लिए बनवाये घर, 76 लोगों को सौंपी चाभियां
योगी है तो यकीन है नारा फिर हुआ सार्थक, Atiq Ahmed के कब्जे से जमीनें छुड़ाकर CM Yogi ने गरीबों के लिए बनवाये घर, 76 लोगों को सौंपी चाभियां

योगी है तो यकीन है, यह नारा आज तब फिर सार्थक होता नजर आया जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने प्रयागराज में गरीबों के लिए बनाये गये उन फ्लैटों का उद्घाटन किया जो मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बनाए गए हैं। हम आपको याद दिला दें कि एक समय प्रयागराज की जिन जमीनों के लिए अतीक अहमद आम लोगों की जान ले लिया करता था, उसी प्रयागराज की धरती पर अतीक अहमद को कुछ हमलावरों ने हाल में मार गिराया था। अतीक अहमद के द्वारा कब्जाई गयी जिस जमीन के आसपास कभी आम लोग तो क्या प्रशासन के अधिकारी तक नहीं फटकते थे उस जमीन पर आज गरीबों के लिए घर बन गये हैं जिसमें वह खुशी खुशी अपना जीवन गुजारेंगे। यह कोई सामान्य बात नहीं है बल्कि उस नारे पर बढ़ता जनता का विश्वास है जिसके तहत कहा जाता है ‘योगी है तो यकीन है’।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये फ्लैटों की चाभियां लाभार्थियों को सौंपी तो उनकी खुशी देखने लायक थी। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि जिन जमीनों पर पैर रखने से कभी उनके हाथ पांव काँपते थे उसी जमीन पर उनका अपना आशियाना बन गया है जिसमें वह परिजनों संग रह सकेंगे। हम आपको यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री ने फ्लैटों की चाभियां सौंपने से पहले इनका निरीक्षण किया और लाभार्थियों से भी मुलाकात की। इसके बाद CM Yogi ने 76 लाभार्थियों को फ्लैट्स की चाबियां सौंपीं। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर माफियाओं को चेताया और अपनी सरकार की कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति को हर हाल में बनाये रखने की प्रतिबद्धता तथा गरीब कल्याण के प्रति अपने समर्पण को दोहराया।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों को मकान की चाबियां सौंपने के दौरान एक लाभार्थी ज़ाहिदा फातिमा ने भावुक होते हुए बताया, “मुझे बहुत खुशी है। यह मेरा और मेरी मां का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो। हम 30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें उतना कम है।” लगभग ऐसी ही प्रतिक्रियाएं अन्य लाभार्थियों की भी रहीं।