राष्ट्रीय
पुरकाजी बिजलीघर पर कल होगा भाकियू का धरना प्रदर्शन
पुरकाजी बिजलीघर पर कल होगा भाकियू का धरना प्रदर्शन

मुज़फ्फरनगर- पुरकाजी कस्बे और देहात की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने जनता को बेहाल कर दिया है। सम्बंधित अधिकारी जनता की सुनवाई नही कर रहे हैं, कई कई घण्टे दिन में ओर रात में बिजली जाना आम बात हो गयी है। लक्सर रोड की बिजली आपूर्ती ने तो जनता को रुला दिया है। भाकियू कल बिजली घर पर करेगी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन। पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी ने कहा कि जब तक बिजली व्यवस्था ठीक नही होगी तब तक धरना समाप्त नही होगा, बिजली अधिकारियों ने जनता का उत्पीड़न कर रखा है जनता कल लेगी सब हिसाब!!