ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

29 अगस्त को ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करेंगे रामलला के दर्शन

29 अगस्त को ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करेंगे रामलला के दर्शन

29 अगस्त को ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करेंगे रामलला के दर्शन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंच रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या भी जाएंगे। राष्ट्रपति लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन के जरिए 29 अगस्त को अयोध्या जाएंगे और इसी दिन वह वापस भी आ जाएंगे। अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामलला के भी दर्शन करेंगे। वही 26 अगस्त को वह लखनऊ में बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि इससे भी उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान राष्ट्रपति ट्रेन से पहुंचे थे। वह ट्रेन से अपने गृह शहर कानपुर पहुंचे थे।

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू हो गई है। राष्ट्रपति रामलला के दर्शन के बाद संतों से भी मुलाकात करेंगे। अयोध्या स्टेशन की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य भी शुरू हो चुका है। जिसका जायजा लेने 11 अगस्त को रेलवे जीएम आशुतोष गंगल अयोध्या पहुंच रहे हैं। जो अयोध्या व फैज़ाबाद स्टेशन के तैयारियों पर मंथन करेंगे। अयोध्या में संतों की सूची तैयार की जा रही है। जिसमे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, हरीधाम पीठ के महंत जगतगुरु राम दिनेशाचार्य, अशर्फी भवन के महंत श्रीधराचार्य, महंत राघवाचार्य, बड़ा स्थान दशरथ महल के महंत बिंदुगद्दाचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य, कौशलेश कुंज के महंत रामानुजाचार्य विद्याभास्कर सहित अन्य कई प्रमुख संत महंत के नाम शामिल किया गया है। हालांकि पूर्व में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संतों के साथ बैठक कर आगमन की तैयारी शुरू के दिया है।

अयोध्या में आयोजित होने वाले रामायण कॉन्क्लेव राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किए जाने की संभावना है। जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक बुलाई है। संस्कृत विभाग इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी की रूपरेखा तैयार कर रहा है जिसका शुभारंभ देश की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को कर सकते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!