मौसम विभाग आ गया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।
मौसम विभाग आ गया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।

मौसम विभाग। यूपी में इन दिनों पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। लोग गर्मी से बहुत ज्यादा परेशान है। लोग यही जानना चाह रहे है कि मानसून कब आएगा। पिछले कुछ दिन में गर्मी काफी बढ़ गई है। लेकिन बीते कुछ हफ़्तों में हमने देखा कि कुछ कुछ जिलों में बारिश हुई थी। वहीं, अरब सागर में बने तूफान बिपरजॉय का असर पश्चिमी
यूपी तक पहुंचने के आसार हैं। 18-19 जून को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। हालांकि, इससे पहले 48 घंटे तक लू के साथ भीषण गर्मी के आसार है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई। आगामी 2-3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि लोग जरूरत पर ही घर से बाहर निकले वरना घर में रहें।
प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, आजमगढ़, मेरठ, मिर्जापुर, सोनभद्र, बांदा, झांसी, गोरखपुर सहित कई जिलों में लू चलने की संभावना है। आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में कुछ
स्थानों पर बिजली कड़कने (50-60 KMP) के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकती है। मौसम विभाग उत्तर प्रदेश के मुताबिक इस साल प्रदेश में मानसून आने में 5-6 दिन की देरी हो सकती है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री 17 से 22 जून के बीच आ सकता है।