हीरो नहीं विलेन बनकर हॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है Alia Bhatt, रिलीज हुआ HEART OF STONE का एक्शन से भरपूर ट्रेलर
हीरो नहीं विलेन बनकर हॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है Alia Bhatt, रिलीज हुआ HEART OF STONE का एक्शन से भरपूर ट्रेलर

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बीती रात नेटफ्लिक्स के टुडुम इवेंट में लॉन्च किया गया। इस दौरान आलिया के साथ हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट और अभिनेता जेमी डोर्नन भी मौजूद थे। तीनों की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को दिखाया गया। ट्रेलर एक्शन से भरपूर है, जो देखने में काफी शानदार है। इतना ही नहीं ट्रेलर लॉन्च होते ही फिल्म में आलिया के रोल से जुड़ा बेहद ही चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
हार्ट ऑफ स्टोन की विलेन है आलिया भट्ट
हार्ट ऑफ स्टोन का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसी के साथ आलिया भट्ट के किरदार के बारे में बड़ी जानकरी सामने आई है। जानकारी ये है कि अभिनेत्री फिल्म की हीरो नहीं बल्कि विलेन हैं, जो गैल गैडोट और जेमी डोर्नन को चुनौती देती नजर आने वाली है। आलिया को एक खलनायक की भूमिका में देखना काफी शानदार होने वाला है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अभिनेत्री से पहले किसी भारतीय कलाकार को किसी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म में इतना जरुरी रोल नहीं दिया गया था, लेकिन ये कमाल आलिया ने कर दिखाया है।
एक्शन से भरपूर है हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर
हार्ट ऑफ स्टोन के एक मिनट के ट्रेलर की शुरुआत अभिनेत्री गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ होती है। गैल फिल्म में एजेंट राचेल स्टोन का किरदार निभा रही है। अभिनेत्री ‘द हार्ट’ नाम के रहस्यमयी मैकगफिन की रक्षा के लिए एक खतरनाक मिशन पर जाती है, जिसे आलिया भट्ट ने चुरा लिया है। ट्रेलर में मिशन के दौरान होने वाले एक्शन दिखाए गए हैं, जो काफी शानदार हैं। फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।