योग करते हुए Sonnalli Seygall ने शेयर किया फिटनेस वीडियो, बिकिनी पहना देखकर यूज़र्स ने लगा दी क्लास
योग करते हुए Sonnalli Seygall ने शेयर किया फिटनेस वीडियो, बिकिनी पहना देखकर यूज़र्स ने लगा दी क्लास

फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री सोनाली सहगल इस समय इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फिटनेस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने फिटनेस ट्रेनर सर्वेश शशि के साथ योग करती नजर आ रही हैं। सोनाली का यह वीडियो सोशल मीडिया यूज़र्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। यहीं वजह है कि लोग अभिनेत्री को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Radhika Apte Birthday Special: कभी न्यूड सीन पर मचा था बवाल, रिलीज नहीं हुई थी फिल्म लेकिन आज ओटीटी क्वीन है अभिनेत्री
बिकिनी पहनकर अभिनेत्री ने किया योग
सोनाली सहगल का जो फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वह योग करती नजर आ रही हैं। योग करने के लिए अभिनेत्री ने व्हाइट कलर की बिकिनी का चुनाव किया। यहीं बात सोशल मीडिया यूज़र्स को बुरी लग गई और उन्होंने सोनाली को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया यूज़र्स अभिनेत्री को ढंग के कपड़े पहनकर योग करने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “पूरे कपड़े पहनकर भी योग हो सकता है”। एक ने लिखा, “वाह, बिकीनी में योग”। एक अन्य ने कमेंट किया, “योग के लिए भी कपड़े उतारने पड़ते हैं”।