Bollywood

परफेक्ट बॉलीवुड मसाला फिल्म Cirkus लेकर आ रहे हैं रणवीर सिंह, रिलीज हुआ ट्रेलर- VIDEO

परफेक्ट बॉलीवुड मसाला फिल्म Cirkus लेकर आ रहे हैं रणवीर सिंह, रिलीज हुआ ट्रेलर- VIDEO

रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म सिर्कस का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। सिर्कस से पहले रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ सिम्बा और सूर्यवंशी में काम किया था। फिल्म सिर्कस में खूब बॉलीवुड सितारें आपको देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज, दीपिका पादुकोण, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर सहित तमाम कलाकार भरे-पड़े हैं। फिल्म कॉमेडी ड्रामा हैं। ट्रेलर में आप देख सकते है कि रणवीर सिंह को बार बार करंट लगने के झटके लगते हैं। इसी के इर्दगिर्द पूरी कहानी लिखी गयी हैं।

रणवीर सिंह अपनी लेटेस्ट फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े भी हैं, जो बॉलीवुड की एक परफेक्ट मसाला फिल्म लगती है। यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘अंगूर’ पर आधारित है, जो विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ का एक ढीला रूपांतरण था। रणवीर और वरुण डबल रोल में नजर आएंगे।

3 मिनट और 39 सेकंड के ट्रेलर में रणवीर सिंह एक सर्कस में काम करने वाले बिजली के आदमी के रूप में दिखाई देते हैं। वह और वरुण शर्मा डोपेलगैंगर मुद्दों से निपट रहे हैं। 60 के दशक में सेट, फिल्म को ज्यादातर घर के अंदर शूट किया गया है क्योंकि शेट्टी ने उस युग के सेट बनाए हैं। ट्रेलर वीडियो में ‘करंट लगा रे’ गाने की झलक भी दी गई है। वीडियो में एक सरप्राइज एलिमेंट भी है। इसके अलावा, ट्रेलर में गोलमाल के कई संदर्भ हैं क्योंकि इसमें गोपाल, माधव, लक्ष्मण और लकी को अनाथ के रूप में दिखाया गया है। यहां देखें सर्कस का ट्रेलर वीडियो:

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!