राष्ट्रीय

Uttar Pradesh: बारात में शामिल तीन लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Uttar Pradesh: बारात में शामिल तीन लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में एक बारात में शामिल तीन लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को मैनपुरी जिले के भोगांव इलाके के सालमपुर गांव से गुलशन नामक युवक की बारात फर्रुखाबाद के मोहम्‍मदाबाद थाना क्षेत्र के जाजपुर बंजारा गांव निवासी रमाकांत शाक्य के घर आई थी। गुलशन की शादी रमाकांत की बेटी पूजा से तय थी। अधिकारी के मुताबिक, देर रात लगभग डेढ़ बजे बारात में शामिल ज्‍यादातर बाराती भोजन करके लौट गए, लेकिन रितिक (13), विनीत (15) और हरिओम (12) दुल्‍हन के घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठक गए।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान फर्रुखाबाद की तरफ से ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने से तीनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार, रविवार तड़के चार बजे जब गांव की महिलाएं शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गईं, तो तीनों लड़कों की लाशें देख चीख उठीं, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। मोहम्‍मदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण कुमार ने बताया कि मृत लड़कों के माता-पिता ने उनका पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद तीनों शव उन्हें सौंप दिए गए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!