राष्ट्रीय
*व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल ने सांसद अनिल अग्रवाल का मुजफ्फरनगर पहुंचने पर किया स्वागत*
*व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल ने सांसद अनिल अग्रवाल का मुजफ्फरनगर पहुंचने पर किया स्वागत*

*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ओर वैश्य समाज नेता शलभ गुप्ता ओर उनकी टीम द्वारा माननीय सांसद श्री अनिल अग्रवाल जी का मुज़फ्फरनगर पधारने पर राधा कृष्ण की प्रतिमा भेट कर स्वागत किया गया।*
*जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा* ने जानकारी दी की आज *माननीय सांसद महोदय अनिल अग्रवाल * भारतीय जनता पार्टी के कार्येकर्म मै भाग लेने मुज़फ्फरनगर आये हुए थे उनका व्यापारी वर्ग से अत्यधिक लगाव है जिसके चलते व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्श् शलभ गुप्ता के *नेतृत्व* मै *दीपक मित्तल सर्राफ,मनोज गुप्ता,विजय बाटा, राजेंद्र प्रसाद गर्ग,विपिन गुप्ता,लवी गोयल,हिमांशु गोयल,अनिल सैनी,राहुल जैन* आदि ने स्वागत किया ओर आने वाले लोकसभा चुनावो की चर्चा की ओर व्यापारी वर्ग ओर वैश्य समाज की कुछ समस्याओ की चर्चा की।