सामाजिक

Father’s Day 2023 । पिता से बात करने में होती है हिचकिचाहट? इन टिप्स की मदद से करें उनके साथ रिश्ता मजबूत

Father's Day 2023 । पिता से बात करने में होती है हिचकिचाहट? इन टिप्स की मदद से करें उनके साथ रिश्ता मजबूत

मदर्स डे पर माँ पर जमकर प्यार लुटाया जाता है। उनके लिए व्हाट्सएप पर स्पेशल स्टेटस लगाए जाते हैं। लेकिन जब बात फादर्स डे पर पापा पर प्यार लुटाने की आती है तो हम में से ज्यादा लोगों के पास स्टेटस लगाने के लिए तस्वीरों की कमी हो जाती है। बहुत से लोगों के पास तो पिता के साथ में एक तस्वीर भी नहीं होती है। ऐसा नहीं है कि हम अपने पिता से प्यार नहीं करते हैं, बस बात इतनी सी है कि हमें उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करना नहीं आता है। हम जिस समाज का हिस्सा है, इसमें मौजूद ज्यादातर लोगों को पिता के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर करना नहीं आता है, जो निराशाजनक है। माँ की ही तरह पिता भी अपने बच्चों से प्यार और स्नेह की उम्मीद करते हैं, भले ही वह अपनी इस इच्छा को बोलकर जाहिर न करें।

पिता को रिश्तों का शिखर कहा जाता है, जो अपनी संतान को हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख और हौसला देते हैं। घर की जिम्मेदारियों को अपने सिर पर उठाने वाले पिता को भी अपने बच्चों से ज्यादा नहीं बस थोड़े से हौसले और प्यार की उम्मीद होती है। हम जानते हैं कि बहुत से लोग अपने पिता को स्पेशल महसूस करवाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता वह ये करें तो कैसे करें। 18 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस खास दिन को आप अपने पिता के साथ तालमेल बिठाने में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बिलकुल संभव है। शुरुआत में ये थोड़ा मुश्किल और शर्म महसूस करवाने वाला लग सकता है, लेकिन यकीन मानिये जब आप ऐसा कर लेंगे तो पिता के चेहरे की मुस्कान आपके और उनके बेजान रिश्ते में रंग भर देगी। चलिए जानते है कैसे इस फादर्स डे पर आप अपने पिता के साथ तालमेल बैठा सकते हैं।

एक-दूसरे को समय देने की कोशिश करें
पिता के साथ तालमेल बिठाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि आप उन्हें समय दें। आप अपने पिता के साथ जितना ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे, रिश्ते उतने ही मजबूत होंगे। पिता के साथ समय बिताने के लिए उनकी पसंद की कोई एक्टिविटी करने की कोशिश करें और उन्हें उसमें शामिल होने के लिए कहें। साथ में एक साथ चीजें करने से उनके साथ तालमेल बिठाने में आसानी होगी।

उनकी जिंदगी में दिलचस्पी दिखाएं
पिता के साथ तालमेल एक दिन में नहीं बन सकता है, इसे हफ्ते या महीने लग सकते हैं। आप हर दिन अपने पिता से उनकी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछें। आपको अपनी जिंदगी में दिलचस्पी लेता देखकर आपके पिता को अच्छा लगेगा। इससे आप दोनों के रिश्ते में सुधार होता और एक-दूसरे से बात करना आपके लिए आसान हो जाएगा।

जरुरी फैसलों में पिता की लें मदद
पिता को स्पेशल महसूस करवाने के लिए अपनी जिंदगी के जरुरी फैसलों में उनको शामिल करें। पिता का अनुभव यकीनन आपके काफी काम आएगा और आपका रिश्ता उनके साथ पहले से भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। बहुत से लोग पिता से मदद मांगने में शर्माते हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। जिंदगी के किसी मोड़ पर अगर आप कहीं फंस जाएं तो अपने पिता से मदद मांगे। आपकी हर परेशानी खत्म हो जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!