खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
सेमीफाइनल में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन से बजरंग पूनिया ने खाई पटकनी, कांस्य पदक की उम्मीद बरकरार
सेमीफाइनल में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन से बजरंग पूनिया ने खाई पटकनी, कांस्य पदक की उम्मीद बरकरार

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने शानदार शुरुआत करते हुए अजरबैजान के हाजी अलीव के खिलाफ पहला प्वाइंट हासिल किया। हालांकि 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन और रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले हाजी अलीव ने वापसी करते हुए मुकाबले में जबरदस्त पकड़ बना ली। बजरंग पूनिया का दाव सेमीफाइनल में उलटा पड़ गया। ऐसे में बजरंग अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। अभी भी पदक की उम्मीदें बरकरार हैं।
इससे पहले बजरंग पूनिया ने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ 65 किग्रावर्ग में अपने अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
#Tokyo2020 | Wrestler Bajrang Punia loses to Azerbaijan’s Haji Aliyev 5-12 in Men's 65kg Freestyle semi-final pic.twitter.com/6Gk5u19UJc
— ANI (@ANI) August 6, 2021