किशोर दा की तरह सिंगर बनना चाहते थे पलटन कुमार, वीडियो वायरल होने के बाद मिला ऑडिशन का मौका !
किशोर दा की तरह सिंगर बनना चाहते थे पलटन कुमार, वीडियो वायरल होने के बाद मिला ऑडिशन का मौका !

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हुआ। आपको बता दें कि 56 साल के पलटन कुमार नाग एक चाय की दुकान चलाते हैं और वह अपने ग्राहकों के लिए चाय बनाते वक्त किशोर कुमार के गाने गाते हैं। उनका ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद शंकर महादेवन की टीम के एक सदस्य ने उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया है।
अंग्रेजी समाचार पत्र ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक पलटन कुमार ने किशोर कुमार की 92वीं जयंती के मौके पर 1973 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नमक हराक’ का ‘मैं शायर बदनामा’ गाना गाया। जिसकी क्लिप वायरल हो रही है। जिसके बाद उन्हें प्ले बैक सिंगिग के ऑफर आना शुरू हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक पलटन कुमार ने बताया कि शंकर महादेवन की टीम का सदस्य बताने वाले एक शख्स ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया है।
किशोर दा की तरफ बनना चाहते थे सिंगर
रिपोर्ट के मुताबिक पलटन कुमार हमेशा से किशोर कुमार की तरह सिंगर बनना चाहते थे लेकिन पिता के निधन के बाद उन्हें चाय की दुकान चलानी पड़ी। हालांकि उनका पहला और एकमात्र सपना सिंगर बनने का है। सात लोगों वाले परिवार में पलटन कुमार एक मात्र कमाऊ इंसान हैं उन्हें सिर पर ही सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में उन्हें चाय की दुकान पर ध्यान केंद्रित करना पड़ा लेकिन संगीत से उन्होंने कभी भी दूरियां नहीं बनाईं।
पलटन कुमार किशोर दा की तरह की गाना गाया करते थे। ऐसे में लोग उन्हें किशोर दा का कॉपी सिंगर मानने लगे थे और उन्हें इसी से ख्याति भी मिली थी। लेकिन किशोर कुमार और उनके पिता की एक ही साल मौत हो गई। ऐसे में घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई और उन्हें बिजनेस की ओर ध्यान देना पड़ा।