गोवा गए युवक के खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर, तीन महीने बाद मिली जानकारी, पुलिस में दर्ज करवाया मामला*
गोवा गए युवक के खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर, तीन महीने बाद मिली जानकारी, पुलिस में दर्ज करवाया मामला*

गोवा घूमने गए पालमपुर के एक युवक के खाते से एक लाख रुपए की राशि किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गई। इस बात का पता युवक को तीन माह बाद चला, जब उसके फोन पर ईएमआई जमा करवाने का मैसेज आया। युवक के अनुसार उसने खाते से पैसे का उपयोग किया ही नहीं, ऐसे में ईएमआई जमा करवाने का मैसेज हैरान करने वाला था। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। युवक हितेंद्र ने बताया कि मार्च के पहले हफ्ते में वह गोवा गया था। जहां पर एक कंपनी की तरफ से उसको पैकेज देने की बात कही गई। हितेंद्र के अनुसार उसने पैकेज लेने से इनकार कर दिया। हालांकि उसने गोवा में ही अपने डेबिट कार्ड का अकाउंट जरूरत के लिए जेनरेट किया। हितेंद्र के अनुसार अकाउंट जेनरेट करने का मैसेज उसको तत्काल आ गया था, जबकि उसने उसके बाद अन्य मैसेज पर ध्यान नहीं दिया। हितेंद्र ने बैंक में जाकर पता किया तो मार्च में ही उसके खाते से एक लाख रुपए डेबिट हो गए थे।