राष्ट्रीय

अस्पताल में हुई शादी: डीजे की धुन पर थिरके बाराती, लोग रह गए सन्न

अस्पताल में हुई शादी: डीजे की धुन पर थिरके बाराती, लोग रह गए सन्न

ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तराखंड में नेपाल और चीन सीमा पर बसे सीमांत पिथौरागढ़ जिले के बेस अस्पताल में सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात बेस अस्पताल डीजे और बैंड बाजे के शोर में खोया हुआ था। सूचना मिलते ही आश्चर्य के मारे तमाम लोग बेस अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। पूछताछ में लोगों को पता चला कि अस्पताल के एक कक्ष में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। दूल्हा-दूल्हन पक्ष के लोग फोटो खिंचवाने और दावत उड़ाने में व्यस्त थे। साथ ही बाराती पहाड़ी गीतों पर थिरक रहे थे।अस्पताल में विवाह का मामला सामने आने लोग दंग हैं।

63 करोड़ रुपये में बना है भवन
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए पिथौरागढ़ बेस अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण सरकार ने 63 करोड़ रुपये में कराया है। इस अस्पताल में करीब 270 बैड लगे हुए हैं। अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है

सितारगंज से बेस अस्पताल पहुंची थी बारात
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि विवाह अस्पताल में ही कार्यरत एक कर्मचारी की बेटी का है। वह कर्मचारी अस्पताल भवन के पास ही किराए के घर में परिवार सहित रहता है। मंगलवार रात यूएस नगर जिले के सितारगंज से बारात बेस अस्पताल पहुंची हुई थी। चारों ओर बैंड बाजे,डीजे और आतिशबाजी का शोर सुनाई दे रहा था।

अब तक एक भी मरीज भर्ती नहीं
इस अस्पताल का उदघाटन पिछले साल फरवरी में हुआ था। इसका संचालन मेडिकल कॉलेज को करना है। बावजूद इसके इस अस्पताल के लिए चिकित्सक और अन्य स्टाफ अब तक तैनात नहीं किया गया है। इसके चलते एक साल के भीतर एक भी पेसेंट यहां भर्ती नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल

भले ही शासन प्रशासन राज्य के पर्वतीय जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लाख दावे करें, लेकिन पिथौरागढ़ का बेस अस्पताल दावों की पोल खोलने को काफी है। ये महज एक शादी नहीं, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आइना भी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!