मुजफ्फरनगर
नेशनल हाइवे और प्रशासन की टीम ने चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी से की वार्ता
नेशनल हाइवे और प्रशासन की टीम ने चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी से की वार्ता

मुज़फ्फरनगर- लक्सर रोड चौड़ीकरण मामले में कही 18 मीटर और कही 14 और 16 मीटर जगह खाली कराने के मामले को लेकर पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी से वार्ता की गई!चेयरमैन से सहमति बनी है कि जहां जो जगह ली गयी है उसके बाद अपना मरम्मत का काम लोग कर सकते हैं! चेयरमैन पुरकाजी ने भविष्य में इस रोड पर भवन निर्माण आदि नक्शे पास करने के लिए भी विस्तार से चर्चा की!