ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, MSF रेट और बैंक रेट भी 4.25 प्रतिशत पर बरकरार

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, MSF रेट और बैंक रेट भी 4.25 प्रतिशत पर बरकरार

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, MSF रेट और बैंक रेट भी 4.25 प्रतिशत पर बरकरार

भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा। एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25% रहेगा। रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा। रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा: भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर

शक्तिकांत दास ने कहा कि 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5% पर बरकरार रखा गया है। दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने मौद्रिक नीति के मामले में उदार रुख बनाये रखने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि हमारे कदम का मकसद वृद्धि को गति देना और अर्थव्यवस्था में संकट को दूर करना है। अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से लगे झटके से बाहर आ रही है, टीकाकरण में गति के साथ आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। 021-21 में सीपीआई मुद्रास्फीति 5.7% पर रही, जो अप्रैल-जून 2022 में घटकर 5.1% हो जाएगी। अर्थव्यवस्था में आपूर्ति-मांग में सुतंलन बहाल करने के लिये काफी कुछ किये जाने की जरूरत है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!