राष्ट्रीय

सिद्धरमैया के बाढ़ प्रभावित इलाके की नौका से यात्रा करने पर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी

सिद्धरमैया के बाढ़ प्रभावित इलाके की नौका से यात्रा करने पर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी


कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंसी- मजाक का माहौल देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत भाजपा के नेताओं ने विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के बेंगलुरु में बाढ़ प्रभावित एक क्षेत्र में कथित तौर पर डेढ़ फुट पानी में नाव से यात्रा करने पर चुटकी ली। इससे पहले, सिद्धरमैया ने बेंगलुरु सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार हुई बारिश कारण जलजमाव और इससे हुए नुकसान के विषय पर एक चर्चा की शुरूआत की। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैं महादेवपुरा में एक स्थान पर था, जहां येमलुर में सीईओ और सेलिब्रिटी रहते हैं। वहां जाने के लिए किसी को नौका का उपयोग करना पड़ता।’’

उन्होंने एप्सिलन लेआउट का जिक्र करते हुए कहा, जो बारिश के चलते जलमग्न हो गया था। चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए महादेवपुरा से भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा कि सिद्धरमैया को वहां नौका से जाने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि एक वैकल्पिक मार्ग था। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं जानता कि आप नौका से क्यों गये और किसने आपको गुमराह किया…आपके मुझे अपने साथ ले जाना चाहिए था या यदि आपने मुझे सूचित किया होता तो मैं आपके साथ चल लेता। मुख्यमंत्री भी वहां आए। कोई आपको पीछे के रास्ते से ले गया।

आपके करीबी लोगों ने आपको गुमराह किया।’’ लिंबावली की टिप्पणी पर कई विधायक अपनी हंसी नहीं रोक पाये। सिद्धरमैया ने इसपर कहा कि वह स्थानीय लोग जिस सड़क से नियमित रूप से जाते हैं उससे गए और वहां पानी था। उन्होंने कहा कि वह हालात का जायजा लेने गए थे, तो वैकल्पिक मार्ग से क्यों जाते। वहीं, सिद्धरमैया के बचाव में उतरते हुए बीटीएम लेआउट से कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि विपक्ष के नेता उसी मार्ग से गये थे, जिससे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इलाके के अपने दौरे पर गये थे। हालांकि, लिंबावली ने उनके दावे को खारिज कर दिया।

इसपर, चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए बोम्मई ने कहा, ‘‘मुझे यह मजेदार लग रहा कि हमारे (विपक्ष के) नेता को कुछ महान लोग महज डेढ़ फुट पानी में एक नौका पर लेकर गये थे।’’ इसे खारिज करते हुए सिद्धरमैया, रेड्डी, कृष्णा बी गौड़ा तथा कांग्रेस के अन्य विधायकों ने कहा, ‘‘यह सही नहीं है…डेढ़ फुट पानी में नौका से नहीं जाया जा सकता, करीब चार-पांच फुट पानी था।’’ बोम्मई ने इस पर कहा, ‘‘मैंने आपको एक नौका से जाते हुए टीवी पर देखा। जो व्यक्ति नौका को धकेल रहा था, उसके घुटने तक पानी था। ’’

कांग्रेस के कई नेताओं ने इस पर आपत्ति की और कहा कि मुख्यमंत्री बाढ़ की गंभीर स्थिति को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धरमैया ने राज्य आपदा मोचन बल की एक नौका का उपयोग किया और सवाल किया कि यदि वहां डेढ़ फुट पानी था, तो नौका क्यों रखी गई थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!