राष्ट्रीय

Rajasthan: सचिन पायलट को लेकर बोले गहलोत, सब्र रखने वाले को एक न एक दिन मौका जरूर मिलता है

Rajasthan: सचिन पायलट को लेकर बोले गहलोत, सब्र रखने वाले को एक न एक दिन मौका जरूर मिलता है

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर जारी गुटबाजी को कम करने की कोशिश में जुटी हुई है। राजस्थान में एक ओर जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुट है तो वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल हुए। इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि हम सब एक हैं और पूरी मजबूती से राजस्थान में चुनाव लड़ेंगे।

अशोक गहलोत का आया बड़ा बयान

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है। अशोक गहलोत ने कहा कि अगर वह (सचिन पायलट) पार्टी में हैं तो ऐसा (मिलकर काम) क्यों नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है, मैं तीन बार मुख्यमंत्री रह चुका हूं। आलाकमान जो चुनाव जीतना चाहता है और यह काम करना आज मेरा कर्तव्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप विश्वास देकर विश्वास जीतते हैं। सब साथ चलेंगे तो हमारी सरकार फिर से बनेगी।

मुक्यमंत्री ने आगे कहा कि आज तक पार्टी में वफादारी से रहे हैं, आगे भी रहेंगे। पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे तो जैसा सोनिया गांधी ने अधिवेशन में कहा था कि सब्र रखने वाले को एक न एक दिन मौका जरूर मिलता है। हाालंकि, उन्होंने सचिन की भूमिका को लेकर कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में काम किया है।

कांग्रेस ने एकजुटता की तस्वीर पेश की

कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मैराथन बैठक के बाद सोमवार को कहा कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं तथा उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि गहलोत और पायलट पार्टी के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!