*नामदेव समाज द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम*
*नामदेव समाज द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम*

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली महोत्सव का आयोजन श्री नामदेव जनसेवा मंच मुजफ्फरनगर के द्वारा हर्षोल्लास के साथ दर्पण बैंकट हॉल, जानसठ रोड पर मनाया गया। होली,होली महोत्सव का त्योहार हिन्दू समाज में सबसे अधिक सामूहिकता, उमंग और उत्साह का परिचायक है। इसी उत्साह एवं उमंग के साथ सजातिय परिवारों ने फूलों की होली खेली एवं नृत्य किया। राधा कृष्ण के रुप में आए कलाकारों ने सुंदर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई जिनमें स्वर्णिमा, उन्नति टॉक, अवंतिका नामदेव, काशी नामदेव, आरोही नामदेव, ईशानी नामदेव आदि ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। आशुतोष वर्मा, योगेश वर्मा, मनोज कुमार, आर्यन राज एवं दिवाकर वर्मा ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति की।
श्री नामदेव जनसेवा मंच के अध्यक्ष श्री प्रमोद टाँक ने बताया कि होली का त्योहार प्रेम का प्रतीक है। सभी के द्वारा आपसी वैर भूलकर होली का त्योहार प्रेम के साथ आनन्द से मनाना चाहिए।
कार्यक्रम में मन्नू लाल नामदेव, प्रमोद चाट वाले, अजय नामदेव, मनोज कुमार, संजय कुमार (बिट्टू), गोपाल सिंघवाल, के० के० वर्मा, प्रभात सिंघवाल, संदीप नामदेव, संदीप गिरधरवाल, विजेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, विजय कुमार, दीपक (बॉबी) सुखबीर सिंह, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश वर्मा एवं श्रीमति श्वेता नामदेव ने संयुक्त रुप से किया।