12वीं पास महिला… आगरा के किले में मिल गया इंग्लैंड का लड़का, फिर जो हुआ वीडियो देख, बोल उठेंगे ‘असंभव’…
12वीं पास महिला... आगरा के किले में मिल गया इंग्लैंड का लड़का, फिर जो हुआ वीडियो देख, बोल उठेंगे 'असंभव'...

यूपी की एक महिला की वीडियो की पूरे इंटरनेट पर चर्चा-ए-आम है. दरअसल, एक देहाती महिला 1 साल पहले आगरा के किले में घूमने पहुंची थी. किले में घूमने के दौरान महिला को एक विदेशी युवक मिल गया. वह विदेशी लड़का इंग्लैंड का रहने वाला है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह देहाती महिला कुछ ही देर में उस विदेशी लड़के से बातचीत करने लगी. दोनों की आपस में घंटों बातें हुई. खास बात यह है इन दोनों की बातचीत को सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन दोनों की आपस में ऐसी क्या बातचीत हुई?
इस महिला का नाम यशोधा लोधी है. यशोधा लोधी एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वह फंकी रील्स और डांस वीडियो बनाती हैं. उसके अलावा वह लोगों को अंग्रेजी भाषा सीखाने के वीडियो भी अपलोड करती हैं. उनकी कई रील्स सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी हैं, जिन्हें लोगों ने बहुत प्यार दिया.
महिला सिर्फ 12th पास है, लेकिन वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. खास बात यह है कि वह महिला सोशल मीडिया पर लोगों को अंग्रेजी बोलना सिखाती है. सोशल मीडिया पर महिला के द्वारा अंग्रेजी बोलने और सीखाने के कई वीडियो आपको मिल जाएंगे. बता दें महिला का अंग्रेजी सिखाने का तरीका काफी सरल है.
ऐसे सिखाती है अंग्रेजीवायरल लेडी यशोधा ने अपनी वीडियोज़ में अपनी एकेडमिक क्वालिफिकेशन के बारे में बताते हुए दावा किया कि वह सिर्फ 12th पास है. हालांकि उनके अंग्रेजी बोलने और पढ़ाने का तरीका काफी अच्छा है. वह अपने हर वीडियो में यह कहकर शुरुआत करती है ‘आइए इससे संबंधित कुछ सीखें’.
ऐसे करती है अंग्रेजी का अभ्यासअपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, मैं एक अंग्रेजी शिक्षक नहीं हूं. मैं सिर्फ इस भाषा को सीखने की कोशिश कर रही हूं. मैं वीडियो के माध्यम से अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करती हूं, क्योंकि मेरे घर में या उसके आस-पास का माहौल ऐसा नहीं है. इसलिए मैंने अंग्रेजी का अभ्यास करने के लिए वीडियो बनाना और अपलोड करना एक बेहतर तरीका समझा.
अंग्रेज़ से की थी अंग्रेजी में बातदिलचस्प बात यह है कि पिछले साल यशोधा आगरा किले में घूमने गई, जहां उनका सामना एक विदेशी (इंग्लैंड का बताया जाने वाला व्यक्ति) से हुआ, जिसके साथ उन्होंने अंग्रेजी में बातचीत की. विदेशी युवक के साथ अंग्रेजी में बातचीत की इस विडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था.