मुजफ्फरनगर

कैडी की मंजू स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से की गई सम्मानित

कैडी की मंजू स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से की गई सम्मानित

कैडी की मंजू स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से की गई सम्मानित
मोरना : स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुतियों के बीच बीए व बीकॉम फाइनल की छात्राओं को विदाई दी गई। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड से गांव कैडी की छात्रा मंजू देवी को सम्मानित किया गया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि किसान मजदूर इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य सुभाष बाबू, विशिष्ट अतिथि कवियत्री प्रीति अग्रवाल व बबीता पाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रच्जवलित कर किया गया। छात्रा शिवानी, बुशरा, दिक्षिता, नेहा ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। छात्रा साक्षी पंवार ने लाल शरारा, रिया ने पैरो में बन्धन है, व कोमल ने छम-छम नचती फिरा, मानसी ने ओ राधा तेरी चुनरी गाने पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा नीशू ने मेरा चैन वैन सब उजड़ा गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा सायमा ने छात्राओं के लिए विदाई तराना प्रस्तुत किया। जिसके बाद बीए व बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने रंग बिरंगी वेशभूषा में कैटवॉक कर मनोहारी प्रस्तुति दी। समारोह में बीए की छात्रा मंजू देवी गांव कैडी स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। संचालन शिक्षिका सुमैय्या, छात्राएं दिक्षिता एवं शिवानी पोसवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रबन्धक अमित कुमार, प्राचार्य पवन कुमार, प्रवक्ता सुमैय्या, सुमन देवी, रॉकी अन्तल, अदिति चौधरी, सोनम, मनोज कुमार, सुभाष कुमार, अश्वनी कुमार एवं अब्बास जरी आदि मौजूद रहे।
———–

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!