राष्ट्रीय

Priyanka Chopra से शादी के बाद Nick Jonas को मिला था ‘नेशनल जीजू’ का टैग, सिंगर ने कहा- सुनकर अच्छा लगता है

Priyanka Chopra से शादी के बाद Nick Jonas को मिला था 'नेशनल जीजू' का टैग, सिंगर ने कहा- सुनकर अच्छा लगता है

हॉलीवुड के मशहूर सिंगर और अभिनेता निक जोनस को भारत में ‘जीजू’ कहकर बुलाया जाता है। अब इसपर अभिनेता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में बीबीसी के एक कार्यक्रम में निक शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने अपने आने वाली एल्बम ‘द एल्बम’ का प्रचार किया। इस दौरान उनसे ‘जीजू’ पुकारे जाने पर सवाल किया गया।

सिंगर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बहुत से लोग ऐसा कहते हैं। हम नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केन्द्र (एनएमएसीसी) के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए कुछ दिन पहले मुंबई में थे। रेड कार्पेट में सभी फोटोग्राफर मुझे ‘जीजू’ बुला रहे थे।’ निक ने आगे कहा, ‘मैं भारत से प्यार करता हूं। कोविड के कारण कुछ वर्ष मैं वहां नहीं जा पाया, तो इसलिए यह वाकई मजेदार यात्रा थी। लेकिन हां मेरे अब कई सारे उपनाम है जिन्हें सुन कर अच्छा लगता है।’

निक जोनस, हॉलीवुड के मशहूर सिंगर और अभिनेता है, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। लेकिन साल 2018 में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी करने के बाद भारत में निक की लोकप्रिय काफी बढ़ गयी है। अभिनेता नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केन्द्र (एनएमएसीसी) के उद्घाटन के दौरान भारत में आए थे। उन्हें प्रियंका की बहन परिणीति की सगाई समारोह में भी भाग लेना था, लेकिन अपने टूर में बिजी होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!