Jennifer Bansiwal के बाद अब Monika Bhadoriya ने सुनाई आपबीती, Taarak Mehta के निर्माताओं पर लगाए गंभीर आरोप
Jennifer Bansiwal के बाद अब Monika Bhadoriya ने सुनाई आपबीती, Taarak Mehta के निर्माताओं पर लगाए गंभीर आरोप

टीवी अभिनेत्री जेनिफर बंसीवाल के यौन शोषण के आरोपों के बाद अब एक और कलाकार ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के निर्माताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ये आरोप अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने लगाए हैं, जो शो में बावरी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है। मोनिका ने शो के निर्माताओं पर उनके बकाया पैसे नहीं देने के आरोप लगाए। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने सेट पर उनके साथ हुए टॉर्चर और बदसलूकी पर भी खुलकर बात की है।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मोनिका भदौरिया ने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर काम करने की परिस्थितियों के बारे में बात की। अभिनेत्री ने कहा, ‘2019 में शो छोड़ने के बाद निर्माताओं ने मुझे तीन महीने की बकाया पेमेंट नहीं दी, जो 4-5 लाख रुपये के बराबर थी। मैंने एक साल से ज्यादा तक अपने पैसे के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने हर कलाकार का पैसा रोक रखा है- चाहे वो राज अनादकट हो, गुरुचरण सिंह भाई – सिर्फ टॉर्चर करने के लिए। उनके पास पैसे की कमी नहीं है।’
मोनिका ने आगे कहा, ‘मेरी माँ के निधन पर मैं ट्रामा में थी। प्रोड्यूसर असित मोदी ने शोक जताने के लिए फोन नहीं किया। लेकिन सात दिन बाद मुझे सेट पर रिपोर्ट करने के लिए फोन किया। मैंने उनसे कहा कि मेरी हालत ठीक नहीं है तो उन्होंने कहा हम आपको पैसा दे रहे हैं, हम जब बुलाएंगे आपको आना पड़ेगा। मैं रोज सेट पर जाती थी और रोती थी। ऊपर से वो टॉर्चर और बदसलूकी भी करते थे। असित मोदी कहते हैं ‘मैं भगवान हूँ’। सेट पर जो कोई भी आता है सब से बदतमीज़ी से बात करते हैं, सोहिल सबसे बदतमीज़ी से बात करते हैं।’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अन्य कलाकारों के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘जो शो में है वो बोलेंगे भी नहीं। यहां तक कि उन्होंने मुझे मीडिया में उनके बारे में बुरा न बोलने के अनुबंध पर हस्ताक्षर भी करवाए हैं। जेनिफर जी ने भी बात नहीं की जब दूसरे शो छोड़कर चले गए। जब उनके साथ चीजें हुई तब उन्होंने अपनी बात बोली। सबको अपना जॉब बचाना है। जितना टॉर्चर उन्होंने किया है, उतना किसी ने भी नहीं किया।’