जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में हुई आयोजित
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में हुई आयोजित

___मुजफ्फरनगर 13 जनवरी 2026 जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में हुई आयोजित।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में विभिन्न विभागों के कार्यदायी संस्थाओ द्वारा हो रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित कार्य दायी संस्थाओं को निर्देश दिए जो भी निर्माण कार्य कराई जा रहे हैं, निर्धारित अवधि तथा मानक के अनुरूप निर्माण कार्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए की निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री अच्छी क्वालिटी की हो, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जिन विभागों के निर्माण कार्य हो रहे हैं वह स्वयं निरीक्षण कर निरीक्षण में वीडियो व फोटो सहित रिपोर्ट एक सप्ताह में मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए यदि निर्माण कार्यों में निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित विभाग के अधिकारी खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए की जनपद में एक करोड़ की लागत से ऊपर जितनी भी परियोजनाएं के अंतर्गत निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं,उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सामान्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उनकी पत्रावली सुरक्षित रखे। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए जिन परियोजनाओं का निर्माण पूर्ण हो गया हो,हैंड ओवर होने से पहले अवगत कराया जाए।उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर भी रहे ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पंकज कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे
