राष्ट्रीय

*उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत दी जा रही है 15 हजार रुपए की धनराशि*

*उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत दी जा रही है 15 हजार रुपए की धनराशि*

,संजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलया योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 06 श्रेणियों में बालिकाओं को लाभान्वित करते हुए अधिकतम 15 हजार रूपये की धनराशि दी जाती है। बालिका के जन्म होने पर रुपये 2000, बालिका के एक वर्ष के टीकाकरण के उपरांत रुपये 1000, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 2000, कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 2000, कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 3000 एवं ऐसी बालिकाएं जिन्होने कक्षा 10वीं या कक्षा 12वी उत्तीर्ण करके 02 वर्षीय या अधिक अवधि के प्ज्प्ध्डिप्लोमा कोर्स या तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में प्रवेश लिया हो रुपये 5000 दिये जाने का प्राविधान है। जनपद मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत कुल 27345 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।
योजना में पात्रता इस प्रकार है-लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो। लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रुपये तीन लाख हो। किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो बच्चे हो। किसी महिला को द्वितीय प्रसव में जुडवा बच्चे पैदा होने पर तीसरी संतान के रूप में लडकी को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला के पहले प्रसव में बालिका है व द्वितीय प्रसव में दो जुडवा बालिकायें ही होती है तो ऐसी अवस्था में तीनो बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी परिवार ने बालिका को गोद लिया हो, तो उसके परिवार की जैविक संतानो व विधिक रूप से गोद ली गयी संतानो को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होगी। पात्र आवेदक ीजजचेरूध्ध्उोलण्नचण्हवअण्पदध् पर जन सेवा केन्द्र/कम्प्यूटर सेन्टर से या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने मे सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को विकसित करना है। आवेदन करने हेतु बालिका, बालिका की माता एवं पिता का आधार कार्ड, बालिका या उसकी माता-पिता की बैंक पासबुक, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि की आवश्यकता है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि योजना में पात्र होने की दशा में अपना आवेदन नजदीकी जनसेवा केन्द्र, कम्प्यूटर सेन्टर, विकास खण्ड/तहसील कार्यालय, कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आनलाईन भरवा सकते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!