मुजफ्फरनगर

रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के तहत साइकिल वितरित

रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के तहत साइकिल वितरित

रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के तहत साइकिल वितरित
मोरना(राहुल कुमार प्रजापति): हनुमद्धाम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शुकतीर्थ में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी मंडल का अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रो. अर्चना बंसल को अध्यक्ष, रो. रूचि शर्मा को सचिव तथा रो. शिवानी अरोरा कोषाध्यक्ष बनाया गया। समापन पर रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के तहत मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
समारोह में रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के तहत मेधावी छात्रा जीविका फिरोजपुर, सारिका शुक्रतारी, वर्णिका बहुपुरा, खुशी, वंशिका, कशिश, नव्या शर्मा, राधिका, पायल, कशिश को साइकिल वितरित की गई। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के मंडल अध्यक्ष रो. डीके शर्मा ने कहा कि सेवा धर्म ही सर्वोच्च है। हमें बढ़ चढ़कर सेवा के कार्य करने चाहिए। पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव रस्तोगी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। इस दौरान सखी मंडल की रो. अर्चना बंसल को अध्यक्ष, रो. रूचि शर्मा को सचिव तथा रो. शिवानी अरोरा कोषाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात । कार्यक्रम में प्रबंधक अरूण खंडेलवाल, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, ब्रजभूषण, हरि गुप्ता, अशोक गुप्ता, दीपा खन्ना, नवीन अग्रवाल, अनिल प्रकाश बंसल, देवेंद्र, मधुसूदन, अरविंद, विशाल शर्मा, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!