मुजफ्फरनगर-.. 02-7-2021… अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 की अधिसूचना के क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन 2021 को सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्य दिनांक 3.07.2021 को न्यायालय, जिला मजिस्ट्रेट कलैक्ट्रेट परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच होगा तथा मतगणना का कार्य न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर में दिनांक 3.7.2021 को अपरान्ह 3 बजे से प्रारम्भ होगी।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में मतदान एवं मतगणना कार्य में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 3 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 4 बजे तक कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालयों एवं न्यायालयों में अवकाश घोषित किया गया है।