मुजफ्फरनगर

कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण एवं चेकिंग

कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण एवं चेकिंग


जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 17.06.2022 को जुमे की नमाज को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्पूर्ण जनपद में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहते हुए डियूटी प्वाइंटस को चेक किया जा रहा है, साथ ही पुलिसबल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, अराजकता फैलाने/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा हर छोटी-बडी सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये जा रहे है।

मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है साथ ही स्थानीय लोगों से शांति व सद्भाव बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने व किसी भी भ्रामक खबर की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करने की अपील की जा रही है। जनपदीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा जो अफवाह/भ्रामक खबर को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर करेंगे, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!