राष्ट्रीय

लक्ष्य पर सटीक निशाना, पाकिस्तान में हिंसा के बीच भारत ने दाग दी Brahmos मिसाइल

लक्ष्य पर सटीक निशाना, पाकिस्तान में हिंसा के बीच भारत ने दाग दी Brahmos मिसाइल

जिस वक्त दुश्मन सबसे कमजोर होता है ठीक उसी वक्त अपनी ताकत का प्रदर्शन करना सबसे कारगर रणनीति मानी जाती है। भारत ने अब ठीक कुछ ऐसा ही किया है। पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक और राजनीतिक दोनों ही संकट से दो-चार हो रहा है। कभी इमरान के समर्थक देश के विभिन्न शहरों में हिंसा का तांडव करते नजर आते हैं तो कभी सत्ताधारी पीडीएम के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट की दीवार फांदते हुए दिख जाते हैं। कुल मिलाकर कहें तो पाकिस्तान की हालत इन दिनों एकदम पतली है। ऐसे में भारत ने अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल को सबसे ताकतवर युद्धपोत से दाग दिया है।

भारत ने पहली बार नौसेना का गाइडेड फ्रंट लाइन मिसाइल डिस्ट्रायर आईएनएस मोगमुगाव से ब्रह्मोस मिसाइल दागी है।अधिकारियों कहा कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ से सफल परीक्षण किया गया। मिसाइल फायरिंग ने समुद्र में भारतीय नौसेना की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया।

नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि नवीनतम गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ ने अपने पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल फायरिंग के दौरान ‘बुल आई’ को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। अधिकारी ने कहा कि जहाज और उसके शक्तिशाली हथियार, दोनों स्वदेशी, ‘आत्मनिर्भरता’ और समुद्र में भारतीय नौसेना की मारक क्षमता के एक और चमकदार प्रतीक को चिह्नित करते हैं। हालांकि वो जगह जहां से मिसाइल का परीक्षण किया गया, उसकी जानकारी गोपनीय रखी गई है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड भारत रूस का एक संयुक्त उद्यम है, जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्मित करता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!