राष्ट्रीय

जीत के बावजूद नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए डेनिश नेता ने दिया इस्तीफा

जीत के बावजूद नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए डेनिश नेता ने दिया इस्तीफा

डेनमार्क के चुनाव में पहले स्थान पर रहने के बावजूद प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने व्यापक राजनीतिक गठबंधन बनाने के प्रयास के तहत बुधवार को अपनी सोशल डेमोक्रेटिक सरकार के साथ पद छोड़ने का फैसला किया। फ्रेडरिकसन ने यह घोषणा एक नाटकीय मतगणना के बाद की जिसमें 2019 से उनका समर्थन करने वाले वाम गुट ने संसद में एक सीट से अपना बहुमत बरकरार रखा। सैद्धांतिक तौर पर, 44 वर्षीय सोशल डेमोक्रेटिक नेता अल्पमत सरकार के प्रमुख के रूप में सत्ता में बनी रह सकती थीं।

लेकिन उन्होंने कहा कि वह मंगलवार के चुनाव से पहले किए गए वादों पर कायम रहेंगी और एक व्यापक शासन गठबंधन बनाने की कोशिश करेंगी। फ्रेडरिकसन ने कहा, मैं खुश, गौरवान्वित और आभारी हूं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बनने के लिए कुछ साल बहुत कठिन रहे हैं: पहले महामारी, अब मुद्रास्फीति। बहुत लोगों ने कहा कि मौजूदा सरकार फिर से जीत हासिल नहीं करेगी।’’ उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा डेनमार्क की महारानी मार्ग्रेथ को सौंप दिया।

नयी सरकार बनने तक फ्रेडरिकसन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी। डेनमार्क में 179 सदस्यीय संसद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ पार्टी ने 50 सीट पर जीत दर्ज की। फ्रेडरिकसन ने कोपनहेगन में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मैं बहुत रोमांचित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। हमने पिछले 20 साल में सबसे अच्छा चुनाव परिणाम हासिल किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!