राष्ट्रीय

Odisha Train Accident: प्रभावित यात्रियों को लेकर हावड़ा पहुंची ट्रेन, जानें घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा

Odisha Train Accident: प्रभावित यात्रियों को लेकर हावड़ा पहुंची ट्रेन, जानें घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा

ओडिशा के बालासोर जिले में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे के प्रभावित यात्रियों को लेकर एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंची है। एक और ट्रेन से कुछ लोग पहुंचेगी। खड़गपुर और हावड़ा रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों को भोजन और पानी के साथ अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई गई। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल भी हुए हैं।

DCP, उत्तरी हावड़ा का बयान
DCP, उत्तरी हावड़ा अनुपम सिंह ने कहा कि यहां रेलवे और पुलिस दोनों की तरफ से इंतज़ाम किए गए हैं। अब तक लगभग 635- 650 लोग यहां आए हैं, अनुमानित रूप से 30-35 लोगों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से 4 बस और कुछ छोटी गाड़ियां भी की गई हैं। हावड़ा स्टेशन पर यहां दो तरह की व्यवस्था की जाती है, एक रेलवे की तरफ से और दूसरी हावड़ा जिला प्रबंधन द्वारा। SDGM, दक्षिण पूर्व रेलवे वीनित गुप्ता ने कहा कि इस ट्रेन में 200 यात्री थे, जिनमें से ज्यादातर लोग मद्रास जा रहे थे। हमने यात्रियों को सुविधा दी थी कि वे अपने घर के पास वाले स्टेशन पर उतर सकते हैं, ऐसे में बहुत से लोग रास्ते में उतर चुके हैं। अब जो दूसरी ट्रेन आ रही है उसमें 1000 यात्री आ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि मैं S1 डिब्बे में था। बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, गाड़ी पूरी उलट गई थी। मैं बिहार का रहने वाला हूं और चेन्नई जा रहा था। मैं चेन्नई में एक कपड़ा दुकान में काम करता हूं। जीवित बचे लोगों में से एक का कहना है, “मैंने ऐसी भयानक घटना पहले कभी नहीं देखी। मैं बिहार से चेन्नई जा रहा था। मैंने अभी तक अपने परिवार को सूचित नहीं किया है।” हादसे में बचे लोगों में से एक ने कहा, “मैं बिहार से चेन्नई जा रहा था। मैं एस3 में था। टक्कर के बाद डिब्बा पटरी से उतर गया था। प्रबंधन ने हमें सुरक्षित बचा लिया और हम हावड़ा पहुंच गए।”

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!