उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की मुजफ्फरनगर इकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न,जर्नलिस्ट भावना किशोर की गिरफ्तारी को बताया मीडिया के अधिकारों का हनन
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की मुजफ्फरनगर इकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न,जर्नलिस्ट भावना किशोर की गिरफ्तारी को बताया मीडिया के अधिकारों का हनन

मुज़फ्फ़रनगर
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) मुज़फ्फ़रनगर इकाई की एक बैठक महावीर चौक कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई , जिसमें सभी पत्रकारों ने पत्रकार भावना किशोर की गिरफ्तारी की कड़ी निन्दा की ।
उपज की मुज़फ्फ़रनगर इकाई की जिला कार्यकारिणी की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव गोयल व संचालन महामंत्री अमरदीप वर्मा ने किया । मीटिंग में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि सुश्री किशोर की गिरफ्तारी मीडिया की स्वतंत्रता का हनन है। उपज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार व प्रांतीय महामंत्री श्री राधेश्याम लाल कर्ण जी ने भावना किशोर के मामले में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप करने के साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि ऑपरेशन शीशमहल’ के खुलासे के बाद एक न्यूज चैनल की पत्रकार भावना किशोर को पंजाब में 5 मई को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने जिस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया, वही सवालों के घेरे में है। पुलिस का कहना है कि भावना की गाड़ी से एक महिला को चोट लगी है। मामला एससी/एसटी एक्ट में दर्ज किया गया जबकि गाड़ी एक ड्राइवर चला रहा था।
उपज ने हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है, जिससे सुश्री किशोर को अंतरिम जमानत मिल गई है। जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में प्रस्ताव पास हुआ कि अगले माह प्रथम सप्ताह में नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा, साथ ही सदस्य बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। संग़ठन में ऊर्जा लाने के लिये हर माह के प्रथम सप्ताह में जिला कार्यकारिणी की मीटिंग रखे जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। बैठक की दिनांक महामंत्री के द्वारा जिला अध्यक्ष की सहमति से निश्चित की जाएगी बैठक में सभी सदस्यों को अनुशासित होकर लगनता पूर्वक कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया गयामीटिंग में मुख्य रूप से विजय गोस्वामी कोषाध्यक्ष, काजी अमज़द अली उपाध्यक्ष, शरद शर्मा, अमज़द रजा सचिव, भरतवीर प्रजापत तहसील सदर अध्यक्ष, सुशील कुमार संग़ठन मंत्री, डॉ चौधरी सचिव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।