राष्ट्रीय

Kashmir में दो दिन खराब मौसम को झेलते हुए इंतजार करते रहे सुरक्षा बल, दिखते ही ठोंक डाला पाकिस्तानी आतंकियों को

Kashmir में दो दिन खराब मौसम को झेलते हुए इंतजार करते रहे सुरक्षा बल, दिखते ही ठोंक डाला पाकिस्तानी आतंकियों को

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसावी ने बताया कि कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी कि नियंत्रण रेखा के पार से माछिल सेक्टर की ओर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश हो सकती है। इसके बाद सोमवार से ही जवानों को सतर्क कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘इस बेहद दुर्गम तथा उबड़-खाबड़ स्थान पर घुसपैठ को रोकने के लिए समन्वित प्रबंध किए गए थे। भारतीय सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल को घुसपैठ के संभावित स्थानों पर तैनात किया गया था।’’

कर्नल मौसावी ने कहा कि सतर्क जवानों ने बारिश, कम दृश्यता तथा कम तापमान जैसी खराब मौसमीय परिस्थितियों का लगातार दो रातों तक डट कर सामना किया और बुधवार सुबह जवानों को आतंकवादी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भीषण गोलीबारी हुई और दोनों आतंकवादी मारे गए। घटनास्थल से दोनों आतंकवादियों के शव, दो एके रायफल, छह एके-47 मैग्जीन, 159 एके-47 गोलियां, दो हथगोले, खाने का सामान, पाकिस्तानी सिगरेट, और 660 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र की सघन तलाशी ली जा रही है तथा मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!