राष्ट्रीय

Mallikarjun kharge के बयान पर EC पहुंची भाजपा, प्राथमिकी दर्ज करने और प्रचार पर रोक लगाने की मांग की

Mallikarjun kharge के बयान पर EC पहुंची भाजपा, प्राथमिकी दर्ज करने और प्रचार पर रोक लगाने की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी ‘जहरीली सांप’ टिप्पणी को लेकर आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से भी उन्हें बाहर करने की बात कही है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में भाजपा का एक दल निर्वाचन आयोग से मुलाकात करने पहुंचा था। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि खड़गे की जहरीला सांप संबंधी टिप्पणी जुबान फिसलने का नतीजा नहीं, कांग्रेस के नफरती अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़ने काम किया है, देश में नकारात्मक राजनीति करने का काम किया है।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बारे जो वाक्य कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोले वे जानबूझ कर बोले हैं। वे कांग्रेस की गहरी घृणा की राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने ज्ञापन दिया है और हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग मामले में संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि आज जब हमने इस घटना के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी तो हमें लगा कि चुनाव आयोग को भी इस बात की पूरी जानकारी होगी क्योंकि यह कोई जुबान फिसलने का मामला नहीं है। हमने अनुरोध किया है कि खड़गे को चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जानी चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस और इसके नेताओं का दिमाग खराब हो गया है। कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने बृहस्पतिवार को मोदी की तुलना ‘‘जहरीले सांप’’ से की थी। इस पर विवाद बढ़ने के बाद खरगे ने कहा कि उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के लिए नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए थी। यह उल्लेख करते हुए कि मोदी का दुनिया भर में बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया जाता है, शाह ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के बयानों से लोगों को भड़का नहीं सकती, क्योंकि प्रधानमंत्री को जितनी गालियां दी जाएंगी, लोगों के दिल में उनके प्रति उतना ही समर्थन बढ़ेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!