स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध नर्सिंग होम को किया गया सील
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध नर्सिंग होम को किया गया सील

मुज़फ्फरनगर- जानसठ के एक निजी अस्पताल में विगत दिवस एक नवजात की मौत के बाद हंगामा हुआ था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। बताया गया कि बाद मे कुछ लोगो की मध्यस्थता से नर्सिंग होम संचालक और पीड़ित परिवार के बीच समझौता हो गया था। ज्ञात रहे क्षेत्र के एक गांव की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था। सोमवार की सुबह नवजात बच्ची की हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया था। उधर नवजात की मौत के बाद हंगामा होने पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाया और मामले का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को नर्सिंग होम पहुंचकर रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की। नर्सिंग होम संचालक किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन और आवश्यक कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। इसी के साथ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग शीघ्र ही एक अभियान चलाकर अवैध रूप से नर्सिंग होम्स का संचालन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा