*लायन्स क्लब उन्नति ने लगाया कावड़ियो के लिए मेडिकल कैंप*
*लायन्स क्लब उन्नति ने लगाया कावड़ियो के लिए मेडिकल कैंप*

लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने कम्पनी बाग के बाहर कावड़ शिविर में मैडिकल कैम्प लगाया , जिसमें भोले भोली की भोजन खिलाकर,दवाई देकर , बैंडेड पट्टी बांध कर एवम पैर, कमर, कंधे, घुटने के दर्द से परेशान भोलो की दर्द निवारक स्प्रे लगाकर सेवा की, जिसमे मुख्य रूप से लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक मुख्य सचिव सीए लायन अजय अग्रवाल, डिस्टिक की पदाधिकारी लायन रीना अग्रवाल,लायन अध्यक्ष सीए मनीष बंसल, डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर एवम लायन्स क्लब के मीडिया चेयरमैन लायन अनिल कंसल, डिस्ट्रिक रीजन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन, जोन चेयरमैन लायन नरेश शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक लायन आलोक गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लायन रेनू गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लायन अमित गर्ग,सचिव लायन अमित मित्तल, पूर्व अध्यक्ष लायन निखिल मित्तल,उपाध्यक्ष लायन ममता अग्रवाल,लायन मनीष जैन, लायन प्रतिभा बंसल, लायन मुकुल गोयल,लॉयन वंदना मित्तल, लॉयन मोनिका गोयल, लॉयनेड अनुश्री भरतिया,लॉयनेड रिंकी गर्ग, पुष्कर गर्ग, लायन आदित्य भरतिया,लायनेड नीतू गोयल, लायनेड अर्चना जैन,लायन राजेश मित्तल आदि सभी सदस्यों ने कावड़ियों की भरपूर सेवा कर धर्म लाभ कमाया ये जानकारी डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर एवम क्लब के मीडिया चेयरमैन अनिल कंसल ने दी।