मुजफ्फरनगर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम एंव एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम एंव एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा—————-उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
———————————————————————————
मुजफ्फरनगर 15.04.2023…… उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम मे सामान्य नगर निकाय निर्वाचन-2023 को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम, एमसीएमसी एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण और कॉल सैन्टर के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि फलाईग स्क्वार्ड व स्टैटिक टीम अपनी जिम्मेदारी केा सही ढंग से निभाये। सभी टीमे पूरी मुस्तैदी से कार्य करेंगी। उन्होने कहा कि अगर अवैध शराब, शस्त्रों का जखीरा व बडा कैश आदि पकड से बाहर है तो यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगे इस सम्बन्ध में सम्बंधित टीम की जिम्मेदारी फिक्स कर तत्काल कडी कार्रवाई के की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि उनको किसी प्रकार शिकायत प्राप्त होगी तो अवश्य ही कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी टीमों को अपने स्तर से चौमुखी गतिमान बनने की जरूरत है अपने अपने डयूटी क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे तथा अपनी मुस्तैदी व क्षमता का सबूत अपने कार्य से देगे। उन्होंने निर्देश दिये कि आदर्श आचार सहिंता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार की क्रिया-प्रक्रिया को कैमरे में उतारा जायेगा। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीमों का यह दायित्व होगा कि किसी की भी प्रकार की छोटी-बडी रैली, जनसभा छूटने नहीं पाये इसी प्रकार प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधि पर भी पकड बनायी जायेगी। प्रत्याशियों के काफिले में यदि बिना स्वीकृत प्राप्त वाहन मिलते है उनकी चैकिंग कर रिर्पोट करे ताकि उनको सीज किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि उडन दस्ता टीम वीडियोग्राफी करें कि पण्डाल, कुर्सी, वहां पर वाहनों के नम्बर प्लेट सहित भोजन आदि के सम्बन्ध में भी पूरी जानकारी वीडियो में आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक होर्डिग्स, रैली व वालपेंटिग आदि के बारे में भी वीडियो में कैद करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन वीडियोग्राफी की रिर्पोटिंग रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद की समस्त तहसील में वीडियो निगरानी की कुल 04 टीम नियुक्ति की गई है
इसके अतिरिक्त उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के प्रत्येक नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के निर्वाचन हेतु कुल 11 एसएसटी एवं 11 एफएसटी टीम प्रत्येक नगर निकाय में कुल 11 लेखा टीम जिसमें 05 प्रभारी अधिकारी एवं 12 सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपने रिटर्निग आफिसर से जन सभा व रैली आदि की तिथि व समय अवश्य नोट करेगे तथा उसी अनुरूप टीम अपनी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होने कहा कि चैंकिग करते वक्त सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखेगे कि व्यवहार नरम रखेें।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!