मुजफ्फरनगर

उपज की जिला कार्यकारिणी ने डा.फल कुमार पंवार के उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर किया सम्मान समारोह का आयोजन

उपज की जिला कार्यकारिणी ने डा.फल कुमार पंवार के उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर किया सम्मान समारोह का आयोजन


मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक भवन में डा०फल कुमार पंवार के उपज की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर उपज की जिला कार्यकारिणी ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी रहे।
मुख्य अतिथि शैलेंद्र त्यागी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण का कार्य करता है। पत्रकार 24 घंटे अपनी ड्यूटी में रहता है जिस प्रकार देश की सीमा पर तैनात रहकर सैनिक देश की सेवा करते हैं उसी प्रकार पत्रकार भी समाज में रहते हुए समाज की ज्वलंत मुद्दों,समस्याओं को उठाते हुए देश की शासन प्रणाली को आईना दिखाकर देश सेवा का कार्य करते हैं।
उपज के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डा०फल कुमार पंवार ने कहा कि आप सभी साथियों ने जो सम्मान दिया है मैं इसे भुला नहीं पाऊंगा।ये आप लोगों का ही प्यार एवं सहयोग का परिणाम है कि प्रदेश कार्यकारिणी ने मुझे प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया है। मैं सभी साथियों को यकीन दिलाता हूं कि मैं जिस प्रकार पत्रकार साथियों के सुख दुःख में खड़ा रहता था।उसी प्रकार सभी पत्रकार साथियों के सुख दुःख में चौबीस घंटे खड़ा रहूंगा और आप सभी के मान सम्मान को बनाए रखूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं उपज के मंडल प्रभारी अरशद राही ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारे कर्मठ एवं जुझारू जिलाध्यक्ष डॉक्टर फलकुमार पवार को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।यह सभी साथियों के सहयोग एवं प्यार का परिणाम है कि जो प्रदेश कार्यकारिणी ने जिला मुजफ्फरनगर के संघर्षशील एवं जुझारू जिलाध्यक्ष को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉक्टर फलकुमार पंवार सभी साथियों के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं। और आशा है कि वह हमारे सुख-दुख में आगे भी हमेशा ऐसे ही खड़े रहेंगे और हमारी आवाज प्रदेश कार्यकारिणी के सामने उठाते रहेगे।हम सभी साथी डा०पवार को यह आश्वासन देते हैं कि हम आप के मान सम्मान को यूं ही बनाए रखेंगे।
सम्मान समारोह में संगठन के जिला महामंत्री राजीव मोहन गोयल,डा० रविंद्र सिंह सचिन गुप्ता जुगनू शर्मा डा० एम ए तोमर,शरद शर्मा,भरतवीर,अमजद रजा, साहिल कस्सार, मौ० सलीम हरिओम इंसान, रमेश बालियान, सचिन धवन, भाग्य शर्मा,
सुशील कुमार,विजय गोस्वामी,कैप्टन अरविंद,अजादार हुसैन जैदी आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!