
*”हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद”*
थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 05.09.2021 में थानाक्षेत्र बुढाना स्थित मौहल्ला करबला में महिला खुशनुमा की हत्या हुई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में मृतका के पति व 03 अन्य लोगों के विरुद्ध अभियोग(CN- 352/21 US-302 IPC) पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 07.09.2021 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित मृतका के पति/मुख्य अभियुक्त को खतौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्त द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण हत्या की घटना को कारित किया गया* था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम–*
*1.* वसीम पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
*बरामदी–*
*1.* प्लास्टिक का पाईप- आलाकत्ल।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*