PTC इंडिया ने तीन स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किये
PTC इंडिया ने तीन स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किये

बिजली कारोबार से जुड़ी कंपनी पीटीसी इंडिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। पीटीसी इंडिया ने एक बयान में रश्मि वर्मा, जयंत दासगुप्ता और नरेंद्र कुमार कोस्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति बृहस्पतिवार से प्रभावी हो गयी है। कंपनी ने महेंद्र कुमार गुप्ता को भी एनएचपीसी के नामित निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। बयान के अनुसार, इन नियुक्तियों को शेयरधारकों से मंजूरी मिलना बाकी है।
पीटीसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव के मिश्रा ने कहा, “हम विश्वसनीय अनुभव और बेदाग करियर रिकॉर्ड वाले तीन नए स्वतंत्र निदेशकों का स्वागत करते हुए खुश हैं। इनके पास जो व्यापक अनुभव है, वह कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’ पूर्व आईएएस अधिकारी रश्मि वर्मा (1982 बैच) को पर्यटन एवं कपड़ा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 36 साल का अनुभव है।
सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी दासगुप्ता (1981 बैच) को 37 साल से ज्यादा अनुभव है। वह बिहार राज्य योजना बोर्ड के मुख्य सलाहकार और विश्व व्यापार संगठन के राजदूत रह चुके हैं। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में सचिव भी रह चुके हैं। नरेंद्र कुमार (1988 बैच) दिल्ली सरकार में वित्त आयुक्त और दिल्ली राज्य वित्तीय एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं।