थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गुड वर्क
थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गुड वर्क

आज दिनांक 12.07.2021 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुुसार चलाये जा रहे अभियान अवैध शस्त्र माफिया पर अंकुश लगाये जाने हेतु व हत्या, लूट, डकैती, गैगस्टर, चोरी मे चल रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन मे एवं मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना पुरकाजी पुलिस उ0नि0 श्री सुरेन्द्र राव व कर्मचारीगण ने दौराने अभियान मुखविर की सूचना पर फलौदा कट से अभियुक्त 1.दीपक पुत्र अनिल ठाकुर नि0 रानीपुर मोड गोविन्द्रपुरी थाना ज्वालापुरी हरीद्वार 2.रोहित अरोरा पुत्र मंगलसैन अरोरा नि0 गाजीवाली हिमालयन स्कूल के पास लेखपाल के घर के पास थाना श्यामपुर कागडी हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0 150/21 धारा 379 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.07.2021 को वादी खलील पुत्र जमील अहमद नि0 मौ0 सर्वज्ञान कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर की दुकान से अभियुक्तगण द्वारा मोबाईल चोरी किया था जिस संबंध में दिनांक 10.07.2021 को थाना पुरकाजी पर मु0अ0सं0 150/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता**
1.दीपक पुत्र अनिल ठाकुर नि0 रानीपुर मोड गोविन्द्रपुरी थाना ज्वालापुरी हरीद्वार 2.रोहित अरोरा पुत्र मंगलसैन अरोरा नि0 गाजीवाली हिमालयन स्कूल के पास लेखपाल के घर के पास थाना श्यामपुर कागडी हरिद्वार
*बरामदगी*
1.एक मोबाईल फोन सैमसंग (मु0अ0सं0 150/21 धारा 379 भादवि ) *गिरफ्तार करने वाले अधिकारी /कर्मचारीगण* 1.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र राव पुरकाजी मु0नगर 2.कान्स0 311 जितेन्द्र तेवतिया थाना पुरकाजी मु0नगर 3.कान्स0 2035 प्रशान्त कुमार थाना पुरकाजी मु0नगर 3. कान्स0 434 गौरव कुमार थाना पुरकाजी मु0नगर
*प्रभारी निरीक्षक
थाना पुरकाजी मु0नगर*