ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

समाजसेवी संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित मुख्य अतिथि रहे नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह

समाजसेवी संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित मुख्य अतिथि रहे नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह

मुजफ्फरनगर 11 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार एक कदम पर्यावरण संरक्षण मुज़फ्फरनगर शहर को हरा भरा करने के उद्देशय से एस.एस दास चैरिटेबल ट्रस्ट, आचार्य कुल, समन्वय स्तम्भ इत्यादि संस्थाओ के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के साथ मिलकर वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में भोपा रोड पर विश्वकर्मा उत्सव मंडप के सामने रोड के डिवाइडर पर एक कदम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत विश्वकर्मा एकता समिति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह नगर मजिस्ट्रेट रहे।मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक सिंह ने देश भक्ति के गीत की पंक्ति “देश हमे देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे” से उपस्थित सभी नागरिको तथा समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि अगर एक एक व्यक्ति भी एक पेड़ के संरक्षण की जिम्मेदारी ले ले तो कुछ ही समय में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलजीत सिंह जी ने आज के कार्यक्रम के सफल बनाने में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओ का धन्यवाद भी दिया। विशिष्ट अतिथियों में सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थय विभाग एवं. जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन तथा अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण प्रताप उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष होतीलाल शर्मा के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की व्यवस्था पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला प्रचार प्रमुख रविकांत अग्रवाल एनजीओ प्रमुख अंकुर गुप्ता तथा बिजेंद्र धीमान द्वारा की गयी।वरिष्ठ समाजसेवी एवं विश्वकर्मा सेवा समिति के महामंत्री एवं विश्वकर्मा उत्सव मंडप के संचालक बिजेंद्र धीमान ने कहा कि उनके सामने वाली रोड के डिवाइडर पर लगने वाले सभी पेड़ो में जिम्मेदारी वह स्वयं लेंगे तथा वहां पर उपस्थित अन्य व्यापारियों ने भी पर्यावरण संरक्षण की इस मुहीम में बढ़कर हिस्सा लिया तथा कहा कि इन सभी पेड़ो का संरक्षण भोपा रोड के सभी व्यापारी करेंगे। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि वह अधिक से व्यापारियों से संपर्क करके उनको इस मुहीम से जोड़ने का प्रयास कर रहे है । सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए विश्वकर्मा एकता समिति के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक को भगवान् विश्वकर्मा तथा शिक्षा ऋषि महान परम संत परम पूज्य स्वामी कल्याण देव की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। आज पौधो की व्यवस्था आचार्य कुल एवं समन्वय स्तम्भ के सदस्य गणो द्वारा की गयी। कार्यक्रम में आचार्यकुल से कु. राखी गोयल, काजल जैन , रेणुका जेमिनी, शशि गोयल, शिव कुमार धीमान, आचार्य सुरेंद्र पाल सिंह, आचार्य सीता राम, ज्ञानी गुरबचन सिंह, नीरज गौतम, डा. नीलम मालिक, कु. दिव्या मालिक तथा समन्वय स्तम्भ सामाजिक संगठन एवं विश्वकर्मा एकता समिति से विकास गोयल, गिरीश पाहुजा, पंकज अग्रवाल, विपिन गोयल , राकेश अरोरा, प्रमोद जैन, सुरेंद्र धीमान, नाथीराम धीमान, शिवकुमार धीमान , सोनू गर्ग, तथा शाह सतनाम ग्रीन एस. वेलफेयर फाॅर्स से किशोरी तथा रविंद्र का विशेष योगदान रहा। वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है इसलिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के एनजीओ कार्यविभाग के प्रमुख अंकुर गुप्ता ने सभी संस्थाओं एवं नागरिकों से इस मुहिम में जुड़ने का अनुरोध किया है ताकि मुजफ्फरनगर को सबसे ग्रीन सिटी बनाने में सफलता प्राप्त की जा सके। एस.एस दास चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन एड. संदीप दास ने कहा कि सभी संस्थाओं के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के साथ मिलकर किया जा रहा। वृक्षारोपण का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!