राष्ट्रीय

हमें प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं, इन्हें जो कहना है कहें’, सिंधिया और आज़ाद पर केसी वेणुगोपाल का वार

हमें प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं, इन्हें जो कहना है कहें', सिंधिया और आज़ाद पर केसी वेणुगोपाल का वार

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को आइना दिखाते नजर आ रहे हैं। आज एक बार फिर से उन्होंने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस से पार्टी में सुधार करने की अपील की। इस को लेकर कांग्रेस की ओर से पलटवार भी किया गया। तो दूसरी और आज कभी कांग्रेस के बड़े नेता माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। इन्हीं दो मामलों को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान सामने आया है। केसी वेणुगोपाल ने साफ तौर पर कहा है कि यह बीजेपी के साथ एक स्पष्ट सौदा है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आज़ाद जो कह रहे हैं वह BJP के साथ एक स्पष्ट सौदा है। अगर आप भाजपा से कुछ चाहते हैं तो उनकी पहली शर्त होती है राहुल गांधी का अपमान करना।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इन्हें जो कहना है कहें, देश ने देखा है कि राहुल गांधी क्या हैं, राहुल गांधी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आज़ाद के प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है। कभी राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज उनपर निशाना साधा है। सिंधिया ने साफ तौर पर कहा कि पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी और कांग्रेसी पार्टी ने न्यायतंत्र पर दबाव और धमकी की विचारधारा के साथ कार्य किया है। राहुल पर हमला जारी रखते हुए सिंधिया ने कहा कि उन्होंने जिस अपनी निजी कानूनी लड़ाई को एक लोकतंत्र की कानूनी लड़ाई प्रेषित करने की कोशिश की है, उससे एक बात तो स्थापित हो चुकी है कि कांग्रेस पार्टी इस देश में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

वहीं, आजाद ने साफ तौर पर कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मेहनती हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम मोदी और भाजपा की अगर आलोचना करते हैं तो तारीफ भी करते हैं। हम 24 घंटे नींद से उठकर मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते। इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भी कुछ कमिया रही है। कांग्रेस उन गलतियों को ठीक करगी, ऐसी मेरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक इतिहास रहा है। संघर्ष के दिनों में वह सबसे आगे रही है। कांग्रेस के ही नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई और मुझे इस बात का विश्वास है कि आज की लीडरशिप इसको ध्यान में रखेगी और एक राष्ट्रीय पार्टी का रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन सब लोग पूछते हैं यह दूसरी कौन नेशनल पार्टी है?

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!