पुरकाजी नगर पंचायत के सहयोग से 24 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के लिए खोली जा रही है अभिमन्यु अकैडमी
पुरकाजी नगर पंचायत के सहयोग से 24 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के लिए खोली जा रही है अभिमन्यु अकैडमी

मुज़फ्फरनगर- पुरकाजी नगर पंचायत के सहयोग से पुरकाजी क्षेत्र में 24 साल तक के युवा छात्र छात्राओं को इंडियन आर्मी, नेवी,एयरफोर्स, अर्धसैनिक बल और पुलिस में भर्ती होने के लिए शारीरिक और शैक्षिक शिक्षा की ट्रेनिग देने के लिए अभिमन्यु एकेडमी खोली जा रही है। चेयरमैन पुरकाजी ने विधिवत रूप से आज इसके ऑफिस का उद्घाटन किया है। पुरकाजी की गरीब लड़कियो की फीस चेयरमैन पुरकाजी देंगे। नगर पंचायत पुरकाजी के हॉल में कोचिंग सेंटर चलेगा। एकेडमी का नेतृत्व भारतीय वायु सेना के आर्म्ड फोर्सेस ट्रेनर दीपक कौशिक, नेवी से मोहम्मद सोहेल और इंडियन आर्मी से एथलेटिक्स इंडियन कोच सोहनवीर सिंह करेंगे। पुरकाजी नगर पंचायत देश की ऐसी पहली नगर पंचायत होगी जिसके युवाओं के भविष्य की तैयारियां कराई जाएगी ताकि सरकारी नोकरियो में पुरकाजी की भागीदारी बढ़ सके ।
पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने पुरकाजी क्षेत्र के युवा छात्र छात्राओं को छात्र जीवन में ही नोकरियों के लिए सही मार्गदर्शन देने के लिए देश में एक और मिसाल कायम की है। चेयरमैन पुरकाजी ने इंडियन आर्मी , नेवी और एयरफोर्स में ट्रेनिंग दे चुके बड़े अनुभवशील ट्रेनरो की टीम से संपर्क करके पुरकाजी में एक एकेडमी की शुरुआत कराई है। नगर पंचायत के सहयोग से एकेडमी युवाओं को फोर्स में भर्ती की हर तरह की ट्रेनिंग देगी। नगर पंचायत पुरकाजी के हॉल में युवाओं को कंपीटिशन की कोचिंग व फिजिकल ट्रेनिंग दी जायेगी। गरीब छात्र छात्राओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी। चेयरमैन पुरकाजी ने कहा कि कस्बे की गरीब बेसहारा लड़कियों की ट्रेनिंग फीस वो अपने स्तर से देने को तैयार है। आर्म्ड फोर्सेज ट्रेनर भारतीय युवा सेना दीपक कौशिक ने कहा कि हमारा उद्देश पुरकाजी क्षेत्र के छात्रों को फोर्स के लिए ट्रेनिंग देना और फोर्स में दाखिल होने तक उनका मार्गदर्शन करना है, हमारी एकेडमी पुरकाजी क्षेत्र के युवाओं का भविष्य बनाने का कार्य करेगी, नगर पंचायत पुरकाजी के सहयोग से ये सब संभव हो सका है, पुरकाजी नगर पंचायत देश की ऐसी पहली नगर पंचायत बनने जा रही है जहां अपने कस्बे के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने का कार्य भी किया जा रहा है। जहीर फारूकी अपने नए नए कार्यों के लिए जाने जाते हैं, इस बार युवाओं को रोजगार और उनके सुंदर भविष्य को बनाने का काम किया है, ऐसा किसी भी नगर पंचायत में नही है। इस मौके पर जहीर फारूकी के साथ नीलम पांडे अधिशासी अधिकारी, दीपक कौशिक ट्रेनर वायु सेना, सोहेल खान नेवी ट्रेनर,सुभाष कंपीटिशन ट्रेनर मुख्य रूप से शामिल रहे।।