राष्ट्रीय

Haryana: जींद में नकली करेंसी, अवैध असलहा के साथ चार युवक काबू

Haryana: जींद में नकली करेंसी, अवैध असलहा के साथ चार युवक काबू

जींद। हरियाणा के जींद जिले की नरवाना पुलिस ने डूमरखां गांव से झील रोड पर सीआईए स्टाफ ने कार सवार चार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, दो कारतूस तथा लगभग साढ़े 39 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद बरामद की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम, नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम तथा फर्जीवाड़ा का सहारा लेने और नकली भारतीय करंसी तैयार करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने रविवार को बताया कि उनकी पहचान रवि, विजय, रिंकू तथा अमन के तौर पर की गयी है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीआईए स्टाफकर्मी सुरेंद्र की शिकायत पर पकड़े गए रवि, विजय, रिंकू तथा अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!